20वें कला मेले का 8 जनवरी को हुआ समापन |
Press news 10 January 2018
85 वर्षीय रणजीत सिंह चूड़ावाला लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित |
वस्त्र नगरी- भीलवाड़ा
कला मेले में एस. भट्ट के चित्रों की कलाप्रेमियों, कलाकारों के साथ विदेशी कलाकारों ने भी की खुल कर तारीफ |
कहा एस.भट्ट की कलाकृतियां आर्ट वर्ड में नई सोच और नई दिशा को प्रेरित करती हैं |
भीलवाड़ा के प्रख्यात आर्टिस्ट एवं कला विश्लेषक एस. भट्ट की कला 20वें आर्ट फेस्ट में दर्शकों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहीं | इंटरनेशनल आर्टिस्ट माइकल थॉमस from CORSE फ्रांस के साथ कलाविद आर्टिस्ट श्री रंजीत सिंह, प्रख्यात आर्टिस्ट श्री हिम्मत शाह व शब्बीर हसन काज़ी ने एस.भट्ट के आर्ट वर्क्स की खुलकर की तारीफ, ओर बताया कि एस.भट्ट की कलाकृतियां आर्ट वर्ड में नई सोच और नई दिशा की और प्रेरित करती हैं |
यह जानकारी आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गोवेर्धन लाल भट्ट ने दी ! उन्होंने बताया कि राजस्थान ललित कला अकादमी आयोजित पांच दिवसीय 20वें कला मेले का सोमवार 8 जनवरी को समापन हुआ। शाम ढ़ले हुए समापन समारोह में प्रदेश के पिचयासी वर्षीय चित्रकार रणजीत सिंह चूड़ावाला को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवी, कला एवं संस्कृति विभाग की उप सचिव रणजीता गौतम और मेला संयोजक डॉ. नाथू लाल वर्मा ने उन्हें सम्मान स्वरूप इक्यावन हजार रूपए की नकद राशि, सम्मान पत्र, शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि चूड़ावाला 1988 में अकादमी के ही कलाविद् सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं।
Director
ALOK ART GALLERY





