Tuesday, July 3, 2018

वस्त्र नगरी- भीलवाड़ा के कलाकार सौरभ भट्ट व् गोपाल आचार्य के हुनर का पर्चस्व ।

वस्त्र नगरी-
भीलवाड़ा के कलाकार सौरभ भट्ट व् गोपाल आचार्य के हुनर का पर्चस्व ।

अलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गोवेर्धन लाल भट्ट ने बताया कि, देश के चुनिंदा 147 कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का समापन आज 2 जुलाई को जहांगीर आर्ट गैलरी मुंबई में संपन्न हुआ |
प्रदर्शनी में सौरभ भट्ट की कलाकृति "एक नज़रिया" दर्शको और कला-प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही | वहीँ भट्ट की कला को 20 वीं सदी के विश्व विख्यात कला गुरु "जॉर्ज ब्राक" की कला की संज्ञा दी गयी | भट्ट अपनी सम्पूर्ण कला शिक्षा का श्रेय अपने गुरु कलाविद श्री रमेश गर्ग, कलाविद श्री रणजीत सिंह चुड़ावाला, सुरेंद्र पाल जोशी, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरु श्री अमित गंजू एवं नवीना गंजू सहित अपने पिता श्री जी. एल. भट्ट व् बहन डॉक्टर कुसुम को देते हैं, जिन्होंने प्रत्येक कदम पर भट्ट को कला के बारीक गुर की शिक्षा प्रदान की |
हाल ही बैंकॉक व् थाईलैंड में अपनी कला द्वारा भारत का मान बढ़ा चुके भट्ट बैंकाक में आर्ट विषयक सेमीनार और वर्कशॉप का भी आयोजन कर चुके हैं | साथ ही आर्ट विश्लेषक के रूप में समसामयिक आर्ट और इसकी सामाजिक राष्ट्रीय उपयोगिता पर पत्र वाचन भी किया |
इससे पूर्व भी सौरभ स्थानीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के कई देशों में 75 से ज्यादा आर्ट प्रदर्शनियॉ लगा चुके हैं ! Sourabh Bhatt
Director of
ALOK ART GALLERY

No comments:

Post a Comment